चाकुलिया. डाकबंगला में जन वितरण दुकानदार संघ की बैठक
Advertisement
65 लाख बकाये का हो भुगतान केरोसिन पर भी बढ़े कमीशन
चाकुलिया. डाकबंगला में जन वितरण दुकानदार संघ की बैठक चाकुलिया : चाकुलिया के डाकबंगला में शनिवार को झारखंड जन वितरण दुकानदार संघ की एक बैठक कालीदास सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कहा गया कि डोर डिलेवरी सिस्टम के तहत पांच वर्षों से डीलरों का 65 लाख रुपये बकाया है. भुगतान नहीं होने […]
चाकुलिया : चाकुलिया के डाकबंगला में शनिवार को झारखंड जन वितरण दुकानदार संघ की एक बैठक कालीदास सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कहा गया कि डोर डिलेवरी सिस्टम के तहत पांच वर्षों से डीलरों का 65 लाख रुपये बकाया है. भुगतान नहीं होने से डीलरों की आर्थिक स्थित कमजोर हो गयी है.
कहा गया कि वर्ष 2009 में राष्ट्रपति शासन के दौरान प्रशासन के आदेश से मुफ्त में बांटे गये अनाज के शेष बकाये लगभग पांच लाख का भुगतान नहीं हुआ है. वर्ष 2009 में चीनी के एवज में जमा किये गये ट्रॉफ्ट की राशि का भुगतान किया जाये. वर्ष 2012-13 में चाकुलिया के एसबीआइ बैंक में एमओ के नाम जमा 1,35,000 का भुगतान डीलरों के बीच किया जाये. अनाज की तर्ज पर केरोसिन में भी कमीशन बढ़ाया जाये. डीलरों को उचित मानदेय दिया जाये.
पोश मशीन मरम्मत के नाम पर डीलरों से दोहन बंद किया जाये. डीलरों ने चाकुलिया के एजीएम की कार्यशैली पर रोष जताया और कहा कि अनाज निर्गत करने का समय और तिथि तय हो. कहा गया कि अपनी मांगों को लेकर डीलर अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेेंगे. बैठक में पंचानन महतो, दिलीप महतो, श्याम हांसदा, योगेंद्र सिंह, इशरत परवीन समेत अनेक डीलर
शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement