बहरागोड़ा : खंडामौदा पंचायत का शनिवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दौरा किया. पंचायत भवन में ग्रामीणों संग बैठक की. बैठक में विधायक ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि रंगड़ो नाला पर बने बांध पर अगर सिंचाई चैनल बनाया जाये तो इससे करीब 32 मौजा के ग्रामीण 1000 एकड़ भूमि पर बेहतर खेती कर सकेंगे. इस संबंध में विधायक ने दूरभाष पर विभागीय सचिव सुखदेव सिंह से बात कर जानकारी ली. सचिव ने कहा कि विभागीय डीपीआर बन कर तैयार है.
इसकी राशि 3.14 करोड़ है. विधायक ने इस योजना को इसी बजटीय सत्र में स्वीकृति देने का आग्रह किया. सचिव ने विधायक को आश्वस्त किया कि इसी बजट सत्र में योजना की स्वीकृति मिलेगी. विधायक ने कुसमी सरकारी तालाब की भूमि संरक्षण से जीर्णोंद्वार कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, असित मिश्रा, गुरूचरण मांडी, दीपक बारिक, लक्ष्मीनारायण जेना, नव कुंवर, पंचू मुंडा, मनोरंजन गिरी, प्रियाक जेना, बुद्धदेव, प्रसन्न आचार्य, बाहीराम मुंडा, विजय मुंडा आदि उपस्थित थे.