18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथयात्रा के दिन 27 जून को होगी पूजा

चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खुलना तय हो गया है. विगत दिनों भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से आयोजित बैठक में यहां की जनता ने आनंदलोक खोलने की सहमति दे दी और आनंदलोक के चेयरमैन देवकुमार सर्राफ ने बैठक में घोषणा कर दी. 27 जून […]

चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खुलना तय हो गया है. विगत दिनों भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से आयोजित बैठक में यहां की जनता ने आनंदलोक खोलने की सहमति दे दी और आनंदलोक के चेयरमैन देवकुमार सर्राफ ने बैठक में घोषणा कर दी. 27 जून को रथ यात्रा के दिन पूजा होगी. दरअसल, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से मरहुम यहां की आवाम बंद पड़े मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खोलने के मार्ग में कोई भी बाधा सहने की मूड में नहीं है. फिलहाल मातृ सेवा सदन की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. इसी माह में भवन की रंगाई-पुताई भी हो जायेगी.

पश्चिम बंगाल सीमा से सटे औद्योगिक कस्बा चाकुलिया की जनता आज भी बेहतर चिकित्सा सुविधा से वंचित है. सरकारी चिकित्सा व्यवस्था में पहले की अपेक्षा सुधार अवश्य हुआ है. मगर इतना कुछ काफी नहीं है. चिकित्सा सुविधा के अभाव में यहां के मरीजों का पश्चिम बंगाल या फिर ओड़िशा में पलायन करना पड़ता है. इसमें धन और समय की बर्बादी होती है. यहां की जनता को वर्षों से उम्मीद थी कि बंद पड़े मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खुलने से राहत मिलेगी.
यहां की लचर चिकित्सा व्यवस्था के एक नया आयाम मिलेगा. मगर किन्हीं कारणों से मातृ सेवा सदन में आनंदलोक नहीं खोला जा सका. अब जब डॉ गोस्वामी ने आनंदलोक के लिए पहल शुरू की तो यहां की जनता समर्थन किया और भरी बैठक में दोनों हाथ उठा कर कहा कि आनंदलोक अस्पताल खुले.
यहां की जनता आनंदलोक खुलने के मार्ग किसी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें