गालूडीह. पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक के धक्के से कई मजदूर घायल, चालक की हुई पिटाई
गालूडीह. पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर हुई दुर्घटना दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन जब्त, घायल चालक अस्पताल में भर्ती गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर गुरुवार सुबह में ट्रक (जेएच 05एन/ 7289) ने खड़े पुआल लदा पिकअप वैन (जेएच 05एफ/0678) से टकरा गया. पिकअप वैन पर मजदूर पुआल लाद रहे थे. […]
दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन जब्त, घायल चालक अस्पताल में भर्ती
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर गुरुवार सुबह में ट्रक (जेएच 05एन/ 7289) ने खड़े पुआल लदा पिकअप वैन (जेएच 05एफ/0678) से टकरा गया. पिकअप वैन पर मजदूर पुआल लाद रहे थे.
ट्रक के धक्के से छुटन गिरी समेत कई मजदूर घायल हो गये. वहीं पिकअप वैन चालक बाल-बाल बच गये. ट्रक के धक्के से पिकअप वैन पर रखे रोले चादरा फाड़ते हुए चालक सीट तक जा घुसा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और धुनाई कर दी. ट्रक चालक मनतोष तिवारी बिहार निवासी है. वह जमशेदपुर में रहता है. उसने बताया कि टाटा से सीमेंट लाद कर बहरागोड़ा जा रहा था. मेरी कोई गलती नहीं थी, फिर भी ग्रामीणों ने पीटा. पुलिस ने ट्रक चालक को निरायम हेल्थ केयर में भर्ती कराया. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement