डुमरिया. चिंगड़ा के पास मुख्य सड़क पर हुई घटना
Advertisement
बालू लदा हाइवा पलटा मां-बेटी समेत 4 घायल
डुमरिया. चिंगड़ा के पास मुख्य सड़क पर हुई घटना डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत चिंगड़ा के पास मुख्य सड़क के किनारे गुरुवार को बालू लदा हाइवा (जेएच 05 बी 8200) अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में हाइवा चालक, खलासी समेत हाइवा पर सवार हाड़दा गांव की बासी मुर्मू (45) और उसकी पुत्री रायमुनी मुर्मू (14) घायल […]
डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत चिंगड़ा के पास मुख्य सड़क के किनारे गुरुवार को बालू लदा हाइवा (जेएच 05 बी 8200) अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में हाइवा चालक, खलासी समेत हाइवा पर सवार हाड़दा गांव की बासी मुर्मू (45) और उसकी पुत्री रायमुनी मुर्मू (14) घायल हो गये. दोनों को ग्रामीणों ने डुमरिया सीएचसी में भर्ती कराया. घटना के बाद हाइवा के चालक और खलासी जख्मी हालत में फरार हो गये. सूचना पाकर थाना प्रभारी मौ कुद्दुश पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक हाइवा कैमा घाट से बालू लेकर डुमरिया की ओर आ रहा था. हाइवा पर मां-बेटी सवार थी. चिकित्सक डॉ सोरेन ने बताया कि बासी मुर्मू के शरीर में कांच के टुकड़े घुस गये हैं. बताया जाता है कि हाइवा पलटने से बाइक सवार दो युवक भी बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के अनुसार बालू लदा हाइवा तेज रफ्तार में जा रहा था. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे हाइवा सड़क किनारे पलट गया.
कंटेनर और ट्रक में टक्कर, एक घायल
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थानांतर्गत महुली के पास एनएच 33 पर गुरुवार को कंटेनर और ट्रक में टक्कर हो गयी. घटना में कंटेनर चालक आशुषी मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उसे निजी क्लिनिक में पहुंचाया. यहां से उसे सीएचसी लाया गया. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement