नरवा : जमशेदपुर प्रखंड के हितकु पंचायत में धनंजय सिंह की लगभग 10 एकड़ परती जमीन पर मेढ़बंदी योजना की शुरुआत जिला परिषद चेयरमैन बुलुरानी सिंह ने किया. मौके पर ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर बीजरोपण किया गया. इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि इस योजना से कृषकों को काफी लाभ मिलेगा. […]
नरवा : जमशेदपुर प्रखंड के हितकु पंचायत में धनंजय सिंह की लगभग 10 एकड़ परती जमीन पर मेढ़बंदी योजना की शुरुआत जिला परिषद चेयरमैन बुलुरानी सिंह ने किया. मौके पर ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर बीजरोपण किया गया. इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि इस योजना से कृषकों को काफी लाभ मिलेगा. मजदूरों का पलायन रूकेगा.
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी काली पद महतो भी मौजूद थे. इस दौरान हितकु पंचायत की मुखिया शांखी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य शिवानी सिंह, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, उप मुखिया संजय कुमार महतो, किसान मित्र रोहिन हेंब्रम, वीएल डब्लू बीएन साहु, एटीएम (सहायक तकनीकी प्रबंधक ) प्रभारी अनीता कुमारी, एटीएम शशिकला महतो, धनंजय सिंह, फकीर चंद्र दास, सुशील सिंह, मनु सिंह, बुदुल सिंह, पोरेश नाथ हेंब्रम, इंद्र कुमार मुर्मू, घासीराम दास आदि उपस्थित थे.
मेढ़बंदी योजना के लाभ
फसल के लिए आधे दाम पर लैंपस से होगा बीज उपलब्ध
बीज उगने पर किसानों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति हेक्टेयर 2,400 रुपये भेजे जायेंगे
फसल बीमा का मिलेगा लाभ
किसानों की जमीन की मिट्टी जांच कर उचित परामर्श दिया जायेगा
योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के साथ-साथ सरकार की ओर से मुफ्त में प्रति दिन खिचड़ी दी जायेगी
कृषि मित्र व आर्य मित्र को प्रोत्साहन के रूप में 500 रुपये दिये जायेंगे
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को प्रति हेक्टेयर 100 रुपया मिलेगा