जादूगोड़ा : कुलडिया से चतरो गांव तक अधूरी सड़क बनाने की मांग कर रहे थे लोग
Advertisement
डीआरडीए के डायरेक्टर को ग्रामीणों ने घेरा
जादूगोड़ा : कुलडिया से चतरो गांव तक अधूरी सड़क बनाने की मांग कर रहे थे लोग जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित चतरो गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने को लेकर डीआरडीए के डायरेक्टर उमा महतो के वाहन को सुबह 10 बजे से लेकर 1:30 बजे […]
जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित चतरो गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने को लेकर डीआरडीए के डायरेक्टर उमा महतो के वाहन को सुबह 10 बजे से लेकर 1:30 बजे तक घेरे रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. डायरेक्टर उमा महतो के साथ उनकी टीम के सदस्यों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण कार के समक्ष खड़े हो गये थे. डायरेक्टर ने ग्रामीणों को काफी समझाया कि वे इस विभाग के नहीं है.
वे अन्य कार्य के लिए यहां आये हुए हैं.डीएसपी व सीओ के आश्वासन पर माने ग्रामीण. घटना की जानकारी मिलते ही मुसाबनी के डीएसपी अजित कुमार विमल, सीओ द्वारिका बैठा, बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, मुखिया धीरेंद्रनाथ टुडू घटनास्थल में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के क्रम में सीओ ने फोन पर डीडीसी से बात की. इसके बाद अधूरी सड़क निर्माण कार्य की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने डीआरडीए के डायरेक्टर उमा महतो व उनकी टीम को जाने दिया.
मनरेगा योजना का निरीक्षण करने पहुंचे से डायरेक्टर. बुधवार डायरेक्टर उमा महतो, सीनियर अकाउंटेंट अमर बिरूवा, असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर अखिलेश कुमार, जेइइ जेम्स हांसदा, रोजगार सेवक रजनीकांत दास आसनबनी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बन रहे डोभा, इंदिरा आवास आदि योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. डायरेक्टर इससे पहले निरीक्षण करते की ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.सड़क के लिए ग्रामीणों ने चुनाव का भी किया था बहिष्कार. सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था. सड़क निर्माण नहीं होने के कारण कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकारी अधिकारी उक्त गांव में जाने को तैयार नहीं होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement