पटमदा. आंधी-पानी ने मचायी तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े
Advertisement
महिला पर गिरा एस्बेस्टस, मौत
पटमदा. आंधी-पानी ने मचायी तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े बकरी चरा कर लौट रही थी महिला,तभी हुआ हादसा -पेड़ की डाली टूट कर गिरने से एक घायल पटमदा : पटमदा में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने खूब तबाही मचायी. आंधी पानी से अाधा दर्जन घरों के छप्पर उड़ गये. कई स्थानों पर […]
बकरी चरा कर लौट रही थी महिला,तभी हुआ हादसा
-पेड़ की डाली टूट कर गिरने से एक घायल
पटमदा : पटमदा में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने खूब तबाही मचायी. आंधी पानी से अाधा दर्जन घरों के छप्पर उड़ गये. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये. तेज आंधी के कारण बकरी चरा कर लौटने के क्रम में महुलबना गांव निवासी भानू महतो (61) के सिर पर उड़कर एस्बेस्टस गिर गया. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन, मुखिया चंद्रशेखर टुडू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुद्धांशु महतो, ग्राम प्रधान आदि घटनास्थल पर पहुंचे.
मुखिया ने घटना की सूचना बीडीअो व थाना प्रभारी को दी.
इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली ने बताया कि महिला का शव मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. महुलबना गांव के सृष्टिधर महतो, रुटुलाल महतो के घर का एस्बेस्टस भी आंधी में उड़ गया है.
पेड़ की डाली टूटकर गिरने से घायल:
वहीं दूसरी ओर वामनी मुख्य सड़क के किनारे तेज आंधी से एक पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से दिनबंधु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. दिनबंधु अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी तेज आंधी से एक पेड़ की डाली टूट कर उनपर गिर गया. दिनबंधु सिंह के सिर एवं नाक पर गहरी चोट लगी है. परिजनों ने घायल दिनबंधु को अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हो रहे ऐसी घटना से लोग भयभीत है. विदित हो कि इससे पूर्व भी पटमदा के कि तीन महिलाओं की काशीडीह में सब्जी बेचने के दौरान स्कूल की दीवार पर पेेड़ गिरने से मौत हो गयी थी. जबकि पटमदा में भी पिछले दिनों एक सबर महिला की वज्रपात से मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement