दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझडीहा गांव में कुएं में गिरकर 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सोमलाल हेम्ब्रम रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम गांव का रहनेवाला है. परिजनों ने बताया कि वह पास के गांव में बारात गया था. नया जगह होने के कारण रात के अंधेरे में अंदाज नहीं लगा पाया और कुएं में गिरकर जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को कुएं से निकालकर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है