!!संवाददाता, दुमका!!
Advertisement
स्टेट टॉपर गुंजन को मिलेंगे 1 लाख रुपये, मंत्री लोइस मरांडी ने की घोषणा
!!संवाददाता, दुमका!! झारखंड अधिविद्य परिषद् से मैट्रिक के स्टेट टॉपर रहे प्लस टू जिला स्कूल के छात्र गुंजन पाल को कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने अपने विवेकानुदान निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है तथा भविष्य में उसकी पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने का भरोसा […]
झारखंड अधिविद्य परिषद् से मैट्रिक के स्टेट टॉपर रहे प्लस टू जिला स्कूल के छात्र गुंजन पाल को कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने अपने विवेकानुदान निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है तथा भविष्य में उसकी पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने का भरोसा दिलाया है. मंत्री डॉ लोइस मरांडी स्वयं ग्रांट ईस्टेट में उसके घर पहुंची तथा गुंजन को उपहार प्रदान किया तथा मिठाई खिलायी. उन्होंने कहा कि वह खूब पढ़े. मन लगाकर पढ़े. किसी चीज की कमी से अपनी पढ़ाई को बाधित न होने दे. उन्होंने कहा कि वह और बुलंदियों को हासिल करे, ऐसी अपेक्षा पूरे दुमका को है. मंत्री ने उक्त राशि उपलब्ध कराने के लिए उसके आधार और खाता नंबर वगैरह भी लिया. मौके पर गुंजन के माता-पिता व अन्य अभिभावक तथा कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement