मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के जेरूवाडीह मोहलीपाड़ा में एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत हो गयी. उसका शव गुरुवार सुबह खटिया में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को दी. मृतक की पहचान देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र के कड़रासाल निवासी 35 वर्षीय राजेश राउत के रूप उसके भाई दिलीप राउत ने की. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जेरूवाडीह मोहलीपाड़ा में गांव से सटे आम पेड़ के नीचे खटिया पर युवक का शव पड़ा था.
उसके भाई ने बताया कि राजेश ट्रक चलाता था. पहले वह मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के मागाराम मंडल का ट्रक चला रहा था. वर्तमान में राजेश राउत पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के एक व्यक्ति का ट्रक चला रहा थे. गुरुवार सुबह आठ बजे अपना घर कड़रासाल से ट्रक चलाने की नाम कहकर दुबराजपुर गांव गया था.
लोगों द्वारा जानकारी मिलने के बाद जेरूवाडीह मोहलीपाड़ा आने के बाद पता चला कि राजेश राउत ने ट्रक मालिक की बाइक लेकर यहां आया था. मसलिया थाना के पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मृतक के पॉकेट से दो मोबाईल व बाइक की चाबी व अन्य सामान भी बरामत किया है़ पुलिस मृतक के भाई दिलीप राउत के बयान पर यूडी केस दर्ज करके शव को पोस्ट माटम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मसलिया थाना पुलिस ने बताया कि पोस्ट मॉटम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.