क्राइम. छत पर सोये थे, ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाश
Advertisement
3.75 लाख के सामान उड़ाये
क्राइम. छत पर सोये थे, ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाश सोने के चार चेन, कान की बाली चार जोड़ी, कंगन, छह जोड़ी पायल, चार कमरकस गायब 1.16 लाख नकद भी ले भागा चोर रानीश्वर : थाना के नजदीक बाखरतली गांव से शनिवार की रात एक घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने पौने […]
सोने के चार चेन, कान की बाली चार जोड़ी, कंगन, छह जोड़ी पायल, चार कमरकस गायब
1.16 लाख नकद भी ले भागा चोर
रानीश्वर : थाना के नजदीक बाखरतली गांव से शनिवार की रात एक घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने पौने चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाद गृहस्वामी प्रभाकर सिंह ने रानीश्वर थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. शिकायत के मुताबिक 27 मई शनिवार की रात करीब 12.30 बजे अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर कीमती सामान चोरी कर ली. घर के पीछे का दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है. गरमी के कारण वे लोग सपरिवार छत में सोये हुए थे. रात के करीब 2.10 बजे पेशाब करने के लिए जब प्रभाकर नीचे उतरें, तो दरवाजे पर नजर पड़ी.
देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर में घुस कर देखा तो अलमीरा खुला हुआ था. पहले अलमीरा से सोने के चार चेन, कान की बाली चार जोड़ी, हाथ के कंगन, नाक की कील, चांदी के छह जोड़ी पायल, चार पीस चांदी का कमरकस, आठ पीस चेन, एक जोड़ी बिछिया आठ पीस, एक सौ ग्राम चांदी, दूसरा अलमीरा तोड़ कर नगद 39 हजार रुपये, पेंट के जेब में रखे दो हजार रुपये, आठ पीस साड़ी, डीवीडी तथा वर्तन वीआईपी बक्सा आदि चोरी कर ले भागे. कुल तीन लाख 75 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है. बाखरतली गांव में प्रभाकर सिंह का घर रघुनाथपुर बरमसिया रोड पर थाना से कुछ ही दूरी पर है. इसके पहले होली के समय इसी गांव में दो दो बार चोरी की घटना घटी थी. पहली बार गौरवरण धर के घर पर तथा दूसरी बार चार दुकानों में चोरी की घटना घटी थी. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव में भी एक घर में चोर चोरी करने के लिए घुसे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement