17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली की सड़ांध से कृष्णानगरवासी परेशान

वार्ड पड़ताल दुधानी पंचायत के वार्ड तीन का हाल, न सड़क और न ही पेयजल की है व्यवस्था दुमका : जनप्रतिनिधि को मुहल्लेवासियों का परवाह नहीं है लोगों ने कई बार वार्ड की समस्याओं ने रूबरू कराया मगर कोई लाभ नहीं मिला. आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. बस हर बार आश्वासन […]

वार्ड पड़ताल दुधानी पंचायत के वार्ड तीन का हाल, न सड़क और न ही पेयजल की है व्यवस्था

दुमका : जनप्रतिनिधि को मुहल्लेवासियों का परवाह नहीं है लोगों ने कई बार वार्ड की समस्याओं ने रूबरू कराया मगर कोई लाभ नहीं मिला. आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. बस हर बार आश्वासन जरूर मिल जाता है. न चापाकल सही से काम रहा है और न ही मुहल्ले में सड़क की ही अच्छी व्यवस्था है. वहीं वार्ड की सिवरेज सिस्टम भी सही से काम नहीं कर रहा है. जरा सी भी बारिश हाेने पर नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है. वहीं कइयों के घराें में गंदा पानी घुस जाता है. वहीं वार्डवासी पेयजल के लिये नेशनल स्कूल के पास स्थित चापाकल से पानी लाने का विवश हैं.
सदर प्रखंड अंतर्गत दुधानी पंचायत के वार्ड तीन में लोग आज भी कच्ची सड़क, अधूरे नाली और पेयजल की समस्या से परेशान है. शहर से सटे कृष्णानगर वासी को पंचायत स्तर से होने वाली एक भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. यहां की लोगों की माने तो नाली निर्माण के लिए कई बार पंचायत प्रतिनिधि को कहा गया. पर पंचायत चुनाव के तीन साल बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण नहीं हो पाया है. वार्डवासी कहते हैं कि अधूरे नाली से हमेशा बदबू आती रहती है. साथ ही हल्की बारिश में ही नाली का पानी घरों पर घुसने लगता है. पंचायत अंतर्गत आने वाले इस वार्ड के लोग कच्ची सड़क का ही इस्तेमाल कर रहे है. यहां पेयजल की भी समस्या है. इस वार्ड में न तो सप्लाई का पानी आता है और न ही चापाकल गाड़ा गया है. लोगों का कहना है कि पेयजल के लिए नेशनल स्कूल के पास स्थित चापाकल का उपयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें