बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत नंदी चौक के समीप अंचलाधिकारी प्रमेश कुमार कुशवाहा ने अभियान चलाकर छह ट्रक पकड़ा. सभी ट्रक में स्टोन चिप्स ओवरलोडड है. अंचलाधिकारी ने संबंधित कागजात का जांच की. जिसमें से छह ट्रक बिना चालान का अवैध रूप से जा रहा था. कागजात सही रहने के कारण तीन ट्रक छोड़ दिया गया.
स्टोन चिप्स लोडेड ट्रक बिहार के जमुई, लखीसराय, बेगुसराय आदि जगह जा रही थी. बिना चालान के सभी ट्रक को जब्त कर जरमुंडी पुलिस के जिम्मे लगाया गया. पुलिस ने स्टोन चिप्स लोडेड गाड़ी जब्त कर थाना ले गया. खनन पदाधिकारी एसएन विद्यार्थी ने बताया कि माइनिंग अधिनियम के तहत सभी पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन अवैध स्टोन लोडेड सैकड़ों ट्रक इस रोड से बिहार जाता है. बिना चलान एवं ओवरलोडेड ट्रक चालक के बीच हड़कंप मचा. मौके पर अधिकारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे.