एक वृद्ध महिला घायल, घटना से पूरे गांव के सभी लोग मर्माहत
Advertisement
धमना गांव में वज्रपात से दो बच्चे की मौत
एक वृद्ध महिला घायल, घटना से पूरे गांव के सभी लोग मर्माहत बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत धमना गांव में मंगलवार की शाम आंधी पानी के दौरान वज्रपात में दो बच्चे की मौत एवं एक वृद्ध महिला जानकी देवी 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. धमना गांव के रामदेव मंडल का 14 वर्षीय पुत्र […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत धमना गांव में मंगलवार की शाम आंधी पानी के दौरान वज्रपात में दो बच्चे की मौत एवं एक वृद्ध महिला जानकी देवी 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. धमना गांव के रामदेव मंडल का 14 वर्षीय पुत्र जयदेव मंडल उर्फ सोनु कुमार तथा दीपनाथ राउत का 12 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी की मौत वज्रपात से हो गयी. दोनों बच्चे एवं वृद्ध महिला घर से बाहर बगीचा में
धमना गांव में…
आम के पेड़ के नीचे था इस दौरान वज्रपात हुई और दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. तथा वृद्धा घायल होकर बेहोश हो गया. आंधी पानी के बाद परिजन जब खोजते हुए बगीचा पहुंचे तो दोनों बच्चे को मृत अवस्था में पाया. तथा वृद्ध महिला उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को बाहर रेफर कर दिया.
पीडि़त के परिजन को 4-4 लाख मुआवजा मिलेगा
विधायक बादल पत्रलेख धमना गांव पहुंचे. परिजनों ने विधायक से मदद की गुहार लगायी. विधायक ने उपायुक्त को घटना की विस्तृत जानकारी दी. सरकारी प्रावधान के तहत दोनों परिवार को 4-4 लाख रुपये का मदद 24 घंटे के अंदर दिलवाने की बात कही. Âबाकी 15 पर
पीड़ित के परिजन …
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा को इस मामले में रिकार्ड खोलने का भी निर्देश दिया गया. बादल ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दु:ख की इस घड़ी में साथ देने का भरोसा दिया. इस घटना से पूरे गांव में सभी लोग मर्माहत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement