कार्रवाई. विधायक एवं अंचलाधिकारी ने झकिया बालू घाट पर की छापेमारी
Advertisement
एक जेसीबी व बालू लदा ट्रक जब्त
कार्रवाई. विधायक एवं अंचलाधिकारी ने झकिया बालू घाट पर की छापेमारी क्षेत्र में अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत मिलने के बाद विधायक व प्रखंड प्रशासन ने बालू घाट पर छापा मारा. इस दौरान प्रशासन को सफलता मिली है. वहीं खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के बालू घाटों […]
क्षेत्र में अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत मिलने के बाद विधायक व प्रखंड प्रशासन ने बालू घाट पर छापा मारा. इस दौरान प्रशासन को सफलता मिली है. वहीं खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध बालू उठाव को लेकर ठेकचाघोंघा पंचायत के झकिया बालू घाट पर सोमवार की देर रात करीब सवा आठ बजे विधायक बादल पत्रलेख एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने पुलिस बल के सहयोग से बालू डंपिंग जोन में छापेमारी अभियान चलाकर बालू उठाव कर रहे एक जेसीबी एवं बालू लोडेड ट्रक बीआर11जीए/2582 जब्त किया है. हालांकि संवेदक के कर्मचारी एवं ट्रक चालक गाड़ी को छोड़ भागने में सफल रहे.
ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक के पहल पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. विधायक ने खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद एवं डीएसपी राेशन गुड़िया से मोबाइल पर बातचीत किया. पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी को अंचलाधिकारी ने जब्त सूची बनाकर दिया. जब्त जेसीबी एवं बालू लोडेड ट्रक को सीओ ने पुलिस को सुपुर्द किया. ज्ञात हो कि संवेदक द्वारा लगातार पोकलेन एवं जेसीबी की मदद से बालू उठाव का कार्य किया जा रहा है. नदी के दोहन को रोकने के लिए बलाथर, झकिया, पेटसार, के ग्रामीणों ने विधायक बादल पत्रलेख से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
विधायक बादल के पहल पर हुई कार्रवाई
विधायक बादल के पहल पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जरमुंडी प्रखंड के बालू घाटों से लगातार पोकलेन एवं जेसीबी द्वारा नदी से बालू उठाव का कार्य हो रहा है. ठेकचाघोंघा पंचायत एवं पेटसार पंचायत के बीच तारणी व दालहा गांव के घाट पर मोतीहारा नदी में पोकलेन की मदद से दर्जनों ट्रकों में बालू लोड कर बिहार के पूर्णिया, भागलपुर, बांका, बेगूसराय आदि जगहों पर भेजा जा रहा था. मशीन के मदद से जिस तरह बालू उठाव का कार्य किया जा रहा है वह पूर्णत: नियम विरुद्ध है. वैसे घाट से भी बालू उठाव का कार्य हो रहा था. जिसकी बंदोबस्ती भी नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने विधायक बादल पत्रलेख से इसकी शिकायत कर अविलंब कार्रवाई की मांग की थी. बादल ने संबंधित पदाधिकारी को नियम का हवाला देते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों द्वारा नदी से बालू का उठाव हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement