बासुकिनाथ : जरमुंडी नवाडीह स्थित भूतपूर्व मुखिया सह वरीय कांग्रेसी कार्तिक प्रसाद लाल के निवास स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष बम शंकर पांडेय की अध्यक्षता में पूर्व पीएम के फोटो पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस कार्यक्रम में विधायक बादल पत्रलेख मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का सभी कांग्रेसियों को संकल्प दिलाया.
मौके पर पूर्व मुखिया विजयकांत यादव, वीजीवी के पूर्व प्रबंधक कालेश्वर बैठा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कुंदन पत्रलेख, भरत कापरी, अशोक यादव, सत्या यादव, जिला महासचिव रमणीकांत झा, श्यामाकांत पत्रलेख, प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष अमरलता सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, जगदीश राम, गोपाल यादव, अनूप मंडल, मंडल, वैजू पत्रलेख, रमेश यादव, संदीप सील, इम्तियाज अंसारी, इरफान, अभिषेक, उदय, पप्पू कुमार दर्वे आदि उपस्थित थे.