हंसडीहा : जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के भौड़िया गांव में रीता देवी नाम की महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा इस क्रम में केरोसिन उड़ेल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. रीता के पिता ने इस मामले में दामाद रोहित यादव के अलावा ससुर कदरू यादव व सास उमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक रोहित व उसके घरवाले रीता को मायके से 80 हजार रुपये लाने का दवाब दे रहे थे. आरोप के मुताबिक ससुरालवालों ने केरोसिन उड़ेल दिया और आग लगा दी, जिससे वह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है.