27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये की वजह से आंदोलन बनी मजबूरी : शिक्षक

सरल तरीके से बच्चों को साइंस पढ़ाने का आह्वान दुमका : सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत आदिवासी बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद‍्देश्य से जल्द ही बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित […]

सरल तरीके से बच्चों को साइंस पढ़ाने का आह्वान

दुमका : सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत आदिवासी बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद‍्देश्य से जल्द ही बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित किया गया है. 16 मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन उद‍घाटन सत्र में देश की जानी-मानी विज्ञान प्रशिक्षक डॉ अंशुमाला ने द्वारा विज्ञान मेले की रूपरेखा, इसकी सार्थकता एवं इससे होनेवाले लाभों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षक सरलतम तरीके से विज्ञान के विषय पढ़ायें और इसके लिए शिक्षण पद्धति विकसित करें.
बच्चों को आसपास की वस्तुओं के प्रयोग से विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने का प्रयास करें. उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें एवं उनको उत्तर देकर संतुष्ट करें. इससे छात्रों में विज्ञान के प्रति लगाव बढ़ेगा और विज्ञान के प्रति अरुचि खत्म होगी. विज्ञान प्रसार विभाग नई दिल्ली की वैज्ञानिक डॉ फरहाना ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं कि औसत क्षमता वाले बच्चों ने आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. बच्चों में अपार क्षमता होती है. शिक्षकों को बच्चों की क्षमता को उभारने का प्रयास ही इस बाल विज्ञान मेला का ध्येय है. मौके पर मदन सरकार, एएच अंसारी, रामजीवन पहाड़िया आदि ने भी अपने विचारों को रखा. उद‍्घाटन सत्र का संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव हेमंत जायसवाल ने किया. मौके पर शिशिर कुमार घोष, अनूप मैथ्यू, ज्योति, शशि कुमार सिंह, ब्रज किशोर झा, नीलांबर कुमार साहा, दिलीप ठाकुर आदि मौजूद थे.
विज्ञान के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें