Advertisement
विधायक प्रदीप ने तोड़ा अनशन
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. वे दो दिनों से अनशन पर थे. जेल के उन्हें पीठ व कमर में दर्द की तकलीफ हो रही थी. ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था. इसके बाद […]
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. वे दो दिनों से अनशन पर थे. जेल के उन्हें पीठ व कमर में दर्द की तकलीफ हो रही थी. ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था.
इसके बाद लगातार चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने भी आज सेंट्रल जेल पहुंचे थे. डॉ साहा ने बताया कि जेल के डाॅक्टर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के बाद तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की गयी है. जिसमें डॉ एएम सोरेन, डॉ रमेश वर्मा एवं डॉ निशिथ कुमार झा शामिल हैं. यह मेडिकल बोर्ड कल उनकी जांच करेगी तथा रिपोर्ट देगी. सूत्राें के अनुसार गृह विभाग ने श्री यादव पर दर्ज पांच प्राथमिकी पर उच्चस्तरीय जांच कराने की अनुशंसा उनके द्वारा दिये गये पत्र के आलोक में की है. यह जांच किसी तीन सीनियर आइपीएस अथवा स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement