311 किमी लंबी व 1361 करोड़ रुपये की परियोजना एडीबी के सहयोग से पूरी
Advertisement
आरसीडी को सौंपेगा गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड
311 किमी लंबी व 1361 करोड़ रुपये की परियोजना एडीबी के सहयोग से पूरी 2010 में रखी गयी थी परियोजना की नींव प्रधानमंत्री के हाथों साहिबगंज में परियोजना का हो चुका है लोकार्पण दुमका : एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ को जल्द ही पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया […]
2010 में रखी गयी थी परियोजना की नींव
प्रधानमंत्री के हाथों साहिबगंज में परियोजना का हो चुका है लोकार्पण
दुमका : एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ को जल्द ही पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को दुमका पहुंचे पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी ने अपनी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा इस बाबत पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने पूर्ण ब्योरे के साथ यथा शीघ्र इंवेंटरी बनाने को कहा. दुमका में रेलवे स्टेशन व मुखराली के बीच बननेवाले रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति मिलने तक यहां बनाये गये डायवर्सन के जरिये ही आवागमन जारी रखने का निर्देश दिया गया.
फेज 2 में दुमका के अलावा फेज 1 में जामताड़ा में आरओबी का कार्य अभी लंबित है. जिसके अनुमोदन रेल प्रशासन से कराये जाने के सतत प्रयास हो रहे हैं. शीघ्र ही रेलवे से इसकी स्वीकृति मिल जायेगी, ऐसी संभावना अभियंताओं ने जतायी. सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2010 में इस परियोजना की नींव रखी गयी थी. 311 किमी लंबी 1361 करोड़ रुपये की इस परियोजना को एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से पूरा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement