चकमा. ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए सेकरेट्री ने की थी कार्रवाई
Advertisement
जब्त किये गये 14 हाइवा ले भागे चालक
चकमा. ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए सेकरेट्री ने की थी कार्रवाई दुमका : रिंग रोड पर श्रीअमड़ा में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के निकट बीते शाम ओवरलोडिंग के मामले में जब्त किये गये गिट्टी लदे 14 ट्रकों को उसके चालक भगा ले गये. मामले में संतालपरगना परिवहन प्राधिकार के सचिव सह उप परिवहन आयुक्त कार्तिक […]
दुमका : रिंग रोड पर श्रीअमड़ा में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के निकट बीते शाम ओवरलोडिंग के मामले में जब्त किये गये गिट्टी लदे 14 ट्रकों को उसके चालक भगा ले गये. मामले में संतालपरगना परिवहन प्राधिकार के सचिव सह उप परिवहन आयुक्त कार्तिक कुमार प्रभात ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री प्रभात ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए ओवरलोडड तथा अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया था.
जांच के क्रम में इन वाहनों को ओवरलोडिंग के मामले में जब्त कर कागजातों की मांग की गयी.. ट्रकों के मालिक व चालकों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और टाल-मटौल किया जाने लगा. कुछ चालकों ने बताया कि उन्होंने अपने मालिक को फोन किया है, वे कागजात लेकर आ रहे हैं.
जबकि नियमत: वाहनों में माल ले जाते समय वाहन एवं माल का सभी आवश्यक कागजात चालक के पास अवश्य रहना चाहिए था. श्री प्रभात ने प्राथमिकी में कहा है कि जब्त किये जाने की कार्रवाई के थोड़ी देर में कुछ ट्रकों के मालिक आये तथा चालकों को इशारा कर चाबी सहित हट जाने का संकेत दिया. इसके बाद सभी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये तथा गाड़ी मालिक भी वाहन के कागजात एवं माल का चालान लाने के नाम पर बहाना बनाकर वहां से हट गये. श्री प्रभात के मुताबिक निगरानी में रखे वाहनों को चाबी न रहने की वजह से जांच स्थल पर ही रखा गया था. पर ट्रक के मालिक व चालक रात में ही ट्रकों को लेकर फरार हो गये.
वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी
जिन हाइवा को जब्त किया गया था और जिन्हें उसके मालिक व चालक आपराधिक षड्यंत्र के तहत भगा ले गये, उन सबों के खिलाफ कांड संख्या 52 में भादवि की दफा 406, 420, 424, 426, 353, 427, 379, 120 बी तथा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
ये वाहन किये गये थे जब्त
जेएच 10 वाय 0265
जेएच 04 के 7026
जेएच 04 के 3460
जेएच 04 के 0475
जेएच 16 ए 7054
जेएच 04 एच 8357
जेएच 04 के 8068
जेएच 04 एफ 5950
जेएच 04 एफ 5905
जेएच 04 एच 4283
जेएच 16 ए 9564
जेएच 04 के 6137
जेएच 04 के 7904
जेएच 04 के 6645
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement