दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को मंगलवार को विभिन्न प्रकार की तकलीफ की वजह से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल लाया गया. वहां उन्होंने दांत, आंख, डायबिटीज आदि परेशानी को लेकर क्रमश: डॉ रमेश वर्मा, डॉ निशित कुमार झा एवं डॉ रीतेश कुमार वर्मा से दिखाया. श्री साव के दाहिने आंख में काला मोतिया है, जिसकी जांच पूर्व में शंकर नेत्रालय में करायी है. वहीं मधुमेह का इलाज श्रीरामचंद्र इंस्टीच्यूट
Advertisement
सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के आंख व कान में बढ़ी तकलीफ
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को मंगलवार को विभिन्न प्रकार की तकलीफ की वजह से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल लाया गया. वहां उन्होंने दांत, आंख, डायबिटीज आदि परेशानी को लेकर क्रमश: डॉ रमेश वर्मा, डॉ निशित कुमार झा एवं डॉ रीतेश कुमार वर्मा से दिखाया. […]
सेंट्रल जेल में…
ऑफ डायबिटिक रिसर्च में चल रहा है, जबकि कान के परदे का ऑपरेशन नई दिल्ली में हुआ है. सदर अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में उनकी विजन, आंख का प्रेशर, परदा और चश्मे की जांच डॉ निशित कुमार झा ने की. डॉ झा ने बताया कि एक कान में उन्हें घंटी सी आवाज लगातार सुनाई पड़ रही है. दुमका सदर अस्पताल में कान के डाक्टर नहीं हैं. ऐसे में उनकी इस तकलीफ की जांच नहीं हो सकी है.
शुक्रवार को हुआ था लूज मोशन व डिहाइड्रेशन
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को श्री साव को लूज मोशन व डिहाइड्रेशन की परेशानी हुई थी. इसके बाद तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने सेंट्रल जेल में उनकी जांच की थी तथा जेनरल ट्रीटमेंट किया था. पर आंख, कान सहित दूसरी जांच की सुविधा जेल के अंदर संभव नहीं थी, ऐसे में जांच कराने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल लाया गया था.
24 अप्रैल को हजारीबाग से किया गया था शिफ्ट
योगेंद्र साव को 24 अप्रैल को हजारीबाग से दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. दरअसल 12 अप्रैल को हजारीबाग जेल में छापेमारी की गयी थी, जहां उनके सेल से मोबाइल बरामद किया गया था. यह सिम किसी और के नाम से था. इन्हीं वजहों से उन्हें हजारीबाग से बाहर किसी दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था.
चिकित्सक को बताया, कान में घंटी जैसी सुनाई दे रही आवाज
एम्स में हो चुका है कान के परदे का आॅपरेशन
शंकर नेत्रालय में आंख व श्रीरामचंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ डायबिटिक रिसर्च में डायबिटीज का चल रहा इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement