अमित कुमार गुप्ता बने मीडिया प्रभारी
दुमका : रौनियार वैश्य परिषद की बैठक रामाकांत साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नये संगठन का विस्तार कर परिषद की नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रकाश प्रसाद निर्वाचित किये गये. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में पुरुषोतम भगत, उपाध्यक्ष के तौर पर प्रेम साह, राजेंद्र कुमार, हीरालाल साह, गोपाल प्रसाद साह एवं नरेंद्र प्रसाद साह, सचिव के रुप में लक्ष्मी नारायण, सह सचिव के रूप में प्रदीप कुमार व संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर वसंत कुमार साह, सह कोषाध्यक्ष के पद पर राजकिशोर साह, संगठन मंत्री के रूप में प्रदीप कुमार गुप्ता,
नरेश भगत व मोहन प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, जीतेंद्र कुमार साह, नवल किशोर साह तथा मीडिया प्रभारी के रूप में अजय गुप्ता एवं सह मीडिया प्रभारी के रूप में अमित कुमार गुप्ता का चयन किया गया. बैठक में परिषद की आगामी कार्य योजनाओं पर तमाम सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी. अगली बैठक में इन कार्य योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जायेगा.