17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करने की अपील

प्रशिक्षण में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत दुमका : रामगढ के डांड़ो पंचायत भवन में गुरुवार को क्राय के सौजन्य से साथी, सेतु एवं क्रेज के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया […]

प्रशिक्षण में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत

दुमका : रामगढ के डांड़ो पंचायत भवन में गुरुवार को क्राय के सौजन्य से साथी, सेतु एवं क्रेज के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया सुलेमान बास्की ने कहा कि विद्यालय में नामांकन अभियान चला बच्चों का नामांकन भी हो गया, परंतु ये सभी बच्चे नियमित विद्यालय आये और उसका ठहराव विद्यालय में हो, यह हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपने अपने क्षेत्र में अभिभावकों से मिले और उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें. हर माह विद्यालय प्रबंधन समिति का बैठक हो और उसका मूल्यांकन हो.
तभी हम ठहराव सुनिश्चित कर सकेंगे. सेतु के सचिव सह क्रेज के राज्य समन्वयक कालेश्वर मंडल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति का एक मेकेनिज्म तैयार हो और शिक्षक उसका प्रयोग करे और अभिभावकों उसके स्थिति से अवगत कराना होगा. इन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक नहीं रहने के कारण भी उपस्थिति प्रभावित हो रही है. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सीआपी एवं संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें