दुमका : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 26 जवानों के शहीद हो जाने पर सामाजिक कला मंच दुमका के सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. सदस्यों ने केंद्र सरकार से अपील की कि विभिन्न राज्यों में लगातार हो रही घटनाएं तथा वीर सपूतों के लगातार हो रहे बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं दिया जाये.
सदस्यों ने ठोस कार्रवाई की मांग की. मंच के सह संयोजक हैदर अली, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार सोनी, दिनेश केशरी, अमरेश शर्मा, अशोक रजक आदि ने दो मिनट का मौन रख शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.