सरैयाहाट : गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग एनएच-133 पर चिहुंटिया गांव के समीप काली मंदिर के सामने ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उक्त व्यक्ति का सिर बुरी तरह से कुचला गया. घटना स्थल पर उसकी पहचान नहीं हो पायी.
बाद में उसकी बाइक की डिक्की से शादी का कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी. मृतक पूरन तांती 45 वर्ष देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के भौंरा जमुआ गांव का रहने वाला था़ परिजनो ने बताया कि वह अपनी बेटी के शादी का निमंत्रण बांटने के लिए घर से निकला था और सरैयाहाट थाना के नया ढोलगढिया गांव में रहने वाली अपनी भगीनी के घर जा रहे थे. उसकी बेटी की शादी 28 अप्रैल को होनी थी. पूरन ही घर का कमाउ सदस्य था. पुलिस ने घटनास्थल से उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है तथा थाना ले आयी है़ वाहन चालक फरार हो गया है.