सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन एवं श्रम अधीक्षक ने ईंंट भट्ठा का निरीक्षण किया, कहा
Advertisement
बाल श्रम कराने पर होगी कार्रवाई
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन एवं श्रम अधीक्षक ने ईंंट भट्ठा का निरीक्षण किया, कहा बाल श्रम के अपराध है. इससे बच्चों का बचपन तो छीनता ही है साथ ही देश का भविष्य भी खराब होता है. बासुकिनाथ : बाल श्रम उन्मूलन एवं ईंट भट्ठा मजदूरों के बच्चों काे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जरमुंडी […]
बाल श्रम के अपराध है. इससे बच्चों का बचपन तो छीनता ही है साथ ही देश का भविष्य भी खराब होता है.
बासुकिनाथ : बाल श्रम उन्मूलन एवं ईंट भट्ठा मजदूरों के बच्चों काे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठों में मंगलवार को बाल श्रम रोको अभियान चलाया गया. इस अभियान में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव, जिला श्रम अधीक्षक एचके दास एवं श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी एलके वर्णवाल ने संयुक्त रूप से जरमुंडी प्रखंड में चलाया. प्रखंड क्षेत्र के सहारा, छोटी हिरना, चंदनपहाड़ी, केंदखपरा, हथनामा, झनकपुर, पतसारा, बाराटांड़ सहित विभिन्न जगहों पर ईंट भट्ठा में बाल श्रम रोकने को लेकर जगह जगह निरीक्षण किया. श्रम अधीक्षक ने बच्चों के उम्र की भी जांच की.
निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर ईंट भट्ठा में मजदूरों के साथ बच्चों को देखा गया. बच्चों से जब पूछा गया तो बताया कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन है फिर भी प्रतिदिन केंद्र पर नहीं जाते हैं. बच्चों के अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने की बात कही.
सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबा एवं घरों में बाल श्रम नहीं कराने की अपील की गयी है. बाल श्रम कराते पकड़े जाने पर छह महीने का कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है.
कई ईंट भट्ठों का किया निरीक्षण
व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबा एवं घरों में बाल श्रम नहीं कराने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement