जेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार देकर उसके उत्साह को बढ़ाया
Advertisement
बम बासुकी टीम का खिताब पर कब्जा
जेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार देकर उसके उत्साह को बढ़ाया बासुकिनाथ : रॉयल स्टार फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया. कहा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर न केवल देश बल्कि विदेश में भी खिलाड़ी नाम कमा सकते हैं. […]
बासुकिनाथ : रॉयल स्टार फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया. कहा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर न केवल देश बल्कि विदेश में भी खिलाड़ी नाम कमा सकते हैं. लगन एवं परिश्रम से किया गया गया हर काम में सफलता मिलती है. क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को परिश्रम करने की सलाह दी. मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार देकर उसके उत्साह को बढ़ाया.
टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता बम बासुकी क्रिकेट टीम एवं आरएससीसी क्रिकेट टीम के बीच खेली गयी. इस टूर्नामेंट में बम बासुकी क्रिकेट टीम विजेता घोषित हुए. टीम के कप्तान को मेडल एवं 5001 रुपये नकद एवं उपविजेता टीम आरएससीसी के कप्तान नीलेश कुमार को 3001 रुपये का नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया. इस टूर्नामेंट में कुल नौ क्रिकेट टीम ने भाग लिया. आठ ओवर की पारी खेल में प्रत्येक टीम के हार जीत का निर्णय किया गया. वेपर लाइट की दुधिया रोशनी में टीम के बीच प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस टूर्नामेंट में सुनील राव बेस्ट क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर मीठू राव, संदीप पांडेय,वैद्यनाथ पांडेय, चंदन सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement