नोनीहाट : रामगढ़ प्रखंड के हंसडीहा थाना अंर्तगत भतुड़िया ए पंचायत अंतर्गत बड़ाडंगाल में मंगलवार की देर रात घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आनन-फानन में ग्रामीणों के सक्रिय प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका.
घटना के बारे में बताया गया कि बैटरी की चिंगारी चुड़का मुर्मू के घर के झप्पर पर गिर गयी. जिससे हादसा हुआ. जिप सदस्य राधे श्याम सिंह, पंचायत मुखिया स्नेहलता हेम्ब्रम और पंचायत समिति सदस्य मालती देवी ने रामगढ़ अंचल प्रशासन से क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जा रहे हैं.