27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीयता, वास्तविकता व क्रांति की आवाज थे फनीश्वरनाथ रेणु

कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती मनायी गयी, मुख्य अतिथि डीइओ ने कहा दुमका : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामवरण चौधरी तथा मुख्य अतिथि के […]

कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती मनायी गयी, मुख्य अतिथि डीइओ ने कहा

दुमका : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामवरण चौधरी तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालक अनंत लाल खिरहर ने कहा कि आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु ग्राम संस्कृति के अद्भूत रचनाकार थे. मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती मनाया जाना साहित्यिक उपलब्धि है. कहा कि साहित्यकारों की जीवनी और उनके साहित्यों से लोगों को सीख लेनी चाहिए.
डॉ केपी यादव ने रेणु को क्षेत्रीयता, वास्तविकता एवं क्रांति का आवाज बताया. डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु उच्च कोटि के कथा शिल्प थे. चंद्रशेखर यादव ने रेणु की रचनाओं में समग्र समाज का दर्पण झलकने की बात कही. इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता, शिशिर कुमार घोष तथा डॉ विवेक कुमार ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण बुलबुल कुमार ने किया. मौके पर वैद्यनाथ सिंह, काशीनाथ महतो, नीलांबर कुमार साहा, बुलबुल कुमार, आशीष कुमार साहा, संतोष कुमार, पवन मिश्रा, मशगुल अंसारी, हरिदर्शन पांडेय, किरण कमारी, बसंत मरांडी, सुमन कुमारी, अशोक कुमार यादव, भोला भारती, जुल्कर अंसारी, बबन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, उत्तम उपाध्याय, मनोज कुमार दास, निवास रजक, रामप्रवेश साह, रवि कुमार दत्त आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें