रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी रम्मबहियार गांव में रविवार को गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों ने एक मवेशी की हत्या कर मांस का बंटवारा किया था. इस मामले की सूचना मवेशी मालिक कालीचरण मंडल ने रामगढ़ थाना को दी. सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज राय सोनू चौधीर दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस इस घटना से आक्रोशित मवेशी मालिक तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में पुशपालन पदाधिकारी ने मवेशी का पोस्टामार्टम कराया.
बाद में प्रशासन ने जेसीबी से मृत मवेशी को मिट्टी से ढ़कवा दिया गया. वहीं मवेशी मालिक ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह उसका मवेशी घर में खुंटे से बंधी हुई थी. खूटा तोड़कर मैदान की तरफ भाग गई. बाद में घर वाले ने मवेशी की तलाश की. परंतु नहीं मिली. सोमवार को मवेशी का शव गांव के बाहर मिली. जिसमें उसके चारों पैर व गर्दन गायब था. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से अभियुक्तों का गमछा, शराब की बोतल, चप्पल को बरामद कर लिया है. घटना की खबर सूचना पाकर डीएसपी सावन गुड़िया, हंसडीहा इस्पेक्टर उपेंद्र सिंह थाने पहुंचे. और पूछताछ की गई. वहीं मवेशी मालिक के ब्यान पर पुलिस ने बड़ीरम्मबहियार के सूरजा हांसदा, मंडल मुर्मू तथा छह अज्ञात के विरुद्ध मवेशी हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.