हंसडीहा : हंसडीहा में राम नवमी के अवसर कई सार्वजनिक जगहों पर पूजा अर्चना कर ध्वज बदला गया. यहां के चोराहे स्थित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर एवं गोड्डा रोड स्थित बजरंगबली मंदिर तथा दुमका रोड हनुमान चबुतरा स्थित सार्वजनिक रूप पूजा पाठ कर हनुमानजी को ध्वजा चढाया. इसके अलावा हिन्दु समाज के अधिकांश घरों में भी इस पूजा पाठ कर हनुमानजी के ध्वजा को बदला गया.
कहा जाता है कि आज के ही दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. जो हिन्दु समाज के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाया करते है. इस मौके पर हंसडीहा गोड्डा रोड स्थित बजरंगबली मंदिर से बजरंग कला केन्द्र द्वारा अखाडे का आयोजन किया गया. वहीं प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था के लिए जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किये गये है.