खेलकूद से शरीर स्वस्थ ही नहीं रहता बल्कि मन भी प्रसन्न स्वस्थ रहता है. वहीं आज खेलकूद भी करियर के लिये बढ़िया विकल्प है
Advertisement
प्रतियोगिता. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तहत खेल उत्सव 2016-17 संपन्न
खेलकूद से शरीर स्वस्थ ही नहीं रहता बल्कि मन भी प्रसन्न स्वस्थ रहता है. वहीं आज खेलकूद भी करियर के लिये बढ़िया विकल्प है दुमका : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दुमका की ओर से स्कूली बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता खेल उत्सव 2016-17 का समापन […]
दुमका : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दुमका की ओर से स्कूली बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता खेल उत्सव 2016-17 का समापन मंगलवार को जिला स्कूल के एटीएम ग्राउंड में किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि खेलकूद की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से बच्चों के बीच की जानी चाहिए, इससे न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन होता है,
बल्कि उनका शारीरिक विकास भी होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक धर्मदेव राय ने कहा कि आज के जमाने में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अत्यावश्यक है. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है. इसलिए सभी खिलाड़ी जो प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, वह निरंतर अभ्यास करते रहें. मंगलवार को बालक एवं बालिका वर्ग में लंबी कूद, जैवलिन थ्रो एवं गोला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. लंबीकूद में बालक वर्ग से प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के आनंद मुर्मू, प्लस टू जिला स्कूल के राजेश वर्मा एवं नेशनल हाई स्कूल के रोहित कुमार झा तथा बालिका वर्ग में संत तेरेसा की शुजा हांसदा, इसी स्कूल की अस्मत खातून तथा राजकीय मध्य विद्यालय करहलबिल की मालोति मुर्मू ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक प्रतियोगिता में जिला स्कूल के पटेल मुर्मू ने पहला, मंगल मुर्मू ने दूसरा एवं नेशनल स्कूल के राजकुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में नेशनल स्कूल की सुमी सोरेन,
उच्च विद्यालय करहलबिल की मालोती मुर्मू तथा संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी की अस्मत खातून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जेवलिन थ्रो में जिला स्कूल के मनोज मरांडी प्रथम साइमन हांसदा द्वितीय तथा नेशनल स्कूल के अरुण हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय करहलबिल की शिवानी मुर्मू प्रथम नेशनल स्कूल की रिंकू हांसदा द्वितीय एवं मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय दुमका की संगीता हेंब्रम तृतीय रहीं. मंच का संचालन सह संयोजक शिशिर कुमार घोष द्वारा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एपीओ श्याम सुंदर मोदक द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में वरुण कुमार, वंदना श्रीवास्तव, जयप्रकाश झा जयंत, चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, इलियन हांसदा, कन्हैयालाल दुबे, मो इफ्तेखार, श्याम बिहारी राम, शिवाकांत त्रिपाठी, मो शाहनबाज ने अहम भूमिका निभाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement