25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, पं सचिव व रोसे से स्पष्टीकरण

निर्णय. जनसुनवाई के क्रम में मनरेगा योजना में मिली अनियमितता, टीम ने की कार्रवाई दलाही : मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के सामाजिक अंकेक्षण के तहत बेलियाजोड़ पंचायत भवन के समीप सोनाली किस्कू की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें ज्यूरी टीम की अध्यक्ष सोनाली किस्कू के अलावा सदस्य सोनामुनी हांसदा, पंचायत समिति सदस्य […]

निर्णय. जनसुनवाई के क्रम में मनरेगा योजना में मिली अनियमितता, टीम ने की कार्रवाई

दलाही : मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के सामाजिक अंकेक्षण के तहत बेलियाजोड़ पंचायत भवन के समीप सोनाली किस्कू की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें ज्यूरी टीम की अध्यक्ष सोनाली किस्कू के अलावा सदस्य सोनामुनी हांसदा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा सोरेन, गांव के बुद्धिजीवी काजल दास, परमेश्वर पांवरिया व अंकेक्षण टीम में टीम लीडर सह बीआरपी मनोज महतो, वीआरपी मनोहर प्रसाद वर्मा, शोभा ठाकुर, संजय ठाकुर, सोनाराम टुडू, श्याम प्रसाद वर्मा, रवींद्र प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे.
इस सुनवाई में मनरेगा के तहत कई तरह की अनियमितताओं को लोगों ने सामने लाया. शिकायत सुन ज्यूरी टीम ने कुछ मामले को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया, तो वहीं कुछ मामले में संज्ञान लेते हुए जेइ विवेकानंद यादव के उपर कार्रवाई कराने का भी निर्देश दिया. सुनवाई में मजदूरों को काम न मिलने, कार्य में मजदूर की जगह मशीन का प्रयोग करने, फर्जी हस्ताक्षर पर निकासी, एमबी से अधिक निकासी, गुणवत्ताविहीन कार्य व चयनित स्थल से बाहर निर्माण कार्य का मामला शामिल था.
दो मामले में मजदूरी के लंबित भुगतान की शिकायत पर टीम लीडर मनोज महतो पर संवेदक व बिचौलिया ने ज्यूरी टीम के समक्ष 33 हजार रुपया जमा किया व 4 वेंडरों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया. मनरेगा कार्य में जेसीबी संचालन के मामले में बीपीओ ने रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व मुखिया पर स्पष्टीकरण मांगा. 500 मजदूरों ने नया कार्ड व लगभग 250 मजदूरों ने कार्य की मांग की. सुनवाई के दौरान दो शेड व फर्जी निकासी में करीब 85 हजार रुपये, दो कूप में लगभग 5 लाख 18 हजार के दुरुपयोग, तीन योजनाओं में अधिक निकासी की बात सामने आयी. क्रम में 75 हजार रुपये की रिकवरी की गयी. मौके पर पंचायत के मुखिया रोबेन मरांडी,
बीपीओ संदीप कुमार, दण्डाधिकारी सुनील दास के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. इधर नयाडीह पंचायत भवन के समीप भी जन सुनवाई की गयी. यहां भी मजदूरों ने काम की मांग व नया जाॅब कार्ड का मुद्दा सामने रखा. टीम ने 15 दिनों के अंदर सामने आये मामलों को निष्पादन करने को कहा. मौके पर बीआरपी रवि राणा, जीवन कुमार नंदी, जोहन टुडू, कैलाश यादव, कालेश्वर टुडू, बीपीओ गीता टुडू, मुखिया पिंकू हांसदा, पंचायत सचिव अजय प्रसाद साहा, रोजगार सेवक सुशील मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें