28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून तोड़ने वालों से कड़ाई से निबटेगा प्रशासन

रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश लिट‍्टीपाड़ा विस उप चुनाव को लेकर कहा, पूरा जिला आदर्श आचार संहिता के दायरे में 107 व 110 धारा के तहत होगी कार्रवाई दुमका : रामनवमी और आगामी लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक डीसी राहुल कुमार […]

रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश

लिट‍्टीपाड़ा विस उप चुनाव को लेकर कहा, पूरा जिला आदर्श आचार संहिता के दायरे में
107 व 110 धारा के तहत होगी कार्रवाई
दुमका : रामनवमी और आगामी लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उन्होंने विधि व्यवस्था और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. श्री सिन्हा ने कहा कि असामाजिक तत्वों व अशांति फैलाने वाले तमाम लोगों के बीच सख्ती से 107 और 110 धारा के तहत कार्रवाई की जाय. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता का दायरा पूरा जिला है, अत: सरकारी दीवारों पर पोस्टर आदि तथा अन्य प्रावधानों के आलोक में चुनाव की दृष्टि से जो उचित नहीं है उसका अनुपालन सभी राजनीतिक दल करें.
डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि गोपीकांदर प्रखंड में 40 मतदान केंद्रों पर मत डाले जायेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. स्टार प्रचारक तथा अन्य प्रचारकों, हेलीकॉप्टर आदि के उपयोग को लेकर पूर्व में ही सारी सूचनाएं मिले. रामनवमी की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थानों पर चाकचौबंद व्यवस्था रहे. सोशल मीडिया में सभी व्हाट्स एप्प ग्रुप पर भी नजर रखी जायेगी. ग्रुप एडमिन की सीधी जिम्मेदारी रहेगी कि गलत या भ्रामक खबर का तुरंत खंडन करें तथा उसे प्रचारित प्रसारित या पोस्टर करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि प्रत्येक थाना अपने-अपने क्षेत्रों में पुख्ता और कारगर कानून व्यवस्था बहाल रखे. पुलिस शांति बहाली और विधि व्यवस्था के नियमन पर केंद्रित रहेगी. पुलिस की छवि को बेहतर बनाये रखना सबकी साझी जिम्मेवारी है. पदाधिकारीद्वय ने इस बात पर बल दिया कि कानून हाथ में लेने वालों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाय. फ्लैग मार्च निकाले जाये. असामाजिक तत्व और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों में शासन और प्रशासन का डर बना रहे. ऐसी पहल हो. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, निदेशक आइटीडीए शिशिर कुमार सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दुबे, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं रौशन गुडि़या, सभी पुलिस निरीक्षक, राजनीतिक दल से भाजपा के जिलाध्यक्ष निवास मंडल एवं शशांक शेखर भुई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, जेवीएम के जमील अख्तर, रामनवमी अखाड़ा टीन बाजार से सत्यजीत मंडल, दीपक केवट, मानस शेखर के अलावा सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें