बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद की उपस्थिति में हुई. जिसमें श्री प्रसाद ने रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की लोगों से अपील की. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने रामनवमी के दौरान आपसी भाईचारा व शांति बनाये रखने हेतु लोगों से आग्रह किया गया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने रामनवमी के दौरान जुलूस संयमित होकर निकालने की बात कही.
थाना क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस के बारे में भी चर्चा की. जुलूस के रूट के बारे में जानकारी प्राप्त की. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि शांति बनाये रखने के लिए रामनवमी जुलूस के साथ पुलिस गश्ती दल भी रहेगी. रामनवमी के दौरान थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर के रंग-रोगन कराने, अखंड हरिनाम संकीर्तन, बिजली के रंग विंरगे बल्ब से सजावट कराने तथा प्रसाद का वितरण कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसआइ कन्हैया दास,
संदीप सिंह, पी के यादव, पी पी चौबे, जिला कांग्रेस सचिव कुंदन पत्रलेख, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी, बादल गण, कैलाश साह, सोमनाथ यादव, राजेश पासवान,बादल, गोविंद साह, जिप सदस्य चंद्रशेखर यादव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय, वैद्यनाथ पांडेय, कुंदन झा,नंदन, रणजीत पांडेय आदि उपस्थित थे.