25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका अपने अधिकार के लिए एकजुट हों: बालमुकुंद

बासुकिनाथ : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन रांची के बैनर तले सोमवार को जरमुंडी नवाडीह में सुनैना पाठक की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बैठक हुई. जिसमें संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, प्रमंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष पम्पा मल्लाह तथा संरक्षक फालमनी दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष […]

बासुकिनाथ : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन रांची के बैनर तले सोमवार को जरमुंडी नवाडीह में सुनैना पाठक की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बैठक हुई. जिसमें संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, प्रमंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष पम्पा मल्लाह तथा संरक्षक फालमनी दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने अधिकार के पाने के लिए सभी सेविका एवं सहायिकाओं को एकजुट होने का अपील किया. राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांग पत्र पर क्रमश: श्रमिक का दर्जा, नियमावली एवं स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी सेविका एवं सहायिकाओं से हस्ताक्षर कराया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ जनवरी से ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में कुल 75 हजार सेविका एवं सहायिका है.

अपने अधिकार के लिए जब सभी एक मंच पर आ जायेंगे उस दिन अपने अधिकार को प्राप्त कर लेंगी. मौके पर शायनरा खातून, नूतन देवी, फरमाना खातून, प्रतिमा देवी, दिपाली देवी, उषा देवी, शकुंतला देवी, मीरा भगत, शीला देवी, निर्मला देवी, अनिता देवी, अशा देवी, ललिता देवी, बसंती देवी, धवी देवी, मर्शीला देवी, सालेहा खातून, फरजाना खातून आदि काफी संख्या में सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें