बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विकास संबंधी योजनाओं कि समीक्षा की गयी. मनरेगा कार्यों का विस्तार से समीक्षा की. पंचायतवार रोजगार सेवक से मनरेगा कार्यों का भौतिक स्थिति से अवगत हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कई पंचायत में विकास की गति धीमी देखकर उन्होंने अंसतोष व्यक्त किया.
संबंधित कर्मियों को बर्खास्त कर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में जो कर्मी कोताही बरत रहे हैं. उस पर कार्रवाई करने हेतु वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. प्रत्येक पंचायत में डोभा का निर्माण कार्य प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. निर्माण कार्य में गति लाने की बात कही. बीडीओ ने आइएवाई में सभी पंचायत सचिव को पेंडिंग योजना अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास,14वीं वित्त आयोग आदि कल्याणकारी
योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की बात कही. रोजगार सेवक को मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण स्थल चयन की सूची अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया. कार्य में गति लाने एवं सहयोग हेतु मुखिया को भी आवश्यक निर्देश दिया. रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से योजनाओं के भौतिक स्थिति की जानकारी ली. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर बीपीओ कन्हैयालाल झा, संजीव कुमार, जेएसएस मुजफ्फरअली, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.