विरोध. राष्ट्रव्यापी आंदोलन का दुमका में दिखा असर, बंद रहे बैंक, हताश लौटे ग्राहक
Advertisement
करीब 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
विरोध. राष्ट्रव्यापी आंदोलन का दुमका में दिखा असर, बंद रहे बैंक, हताश लौटे ग्राहक सरकारी बैंक के साथ प्राइवेट बैंकों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे दुमका : नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था यूएफबीयू के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत उपराजधानी दुमका में भी अधिकांश बैंकों की शाखाएं बंद रही और कामकाज पूरी […]
सरकारी बैंक के साथ प्राइवेट बैंकों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे
दुमका : नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था यूएफबीयू के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत उपराजधानी दुमका में भी अधिकांश बैंकों की शाखाएं बंद रही और कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सरकार के कथित जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ और विमुद्रीकरण के बाद कर्मचारियों द्वारा किये गये अतिरिक्त कार्य के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को इस एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी. सरकारी बैंक के साथ प्राइवेट बैंकों के कर्मी भी एक दिवसीय हड़ताल में शामिल रहे.
यूनियन के नेता रवि प्रताप ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुआई में बैंककर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल का कार्यक्रम पूर्व नियोजित था. एसबीआइ, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित ज्यादातर बैंकों के गेट बंद रहे. बैंककर्मी एसबीआइ की मुख्य शाखा के आगे जुटे तथा अपना विरोध प्रकट किया. बैंकों के हड़ताल में रहने से शहर में करीब 50 करोड़ से अधिक रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. कई कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कामकाज प्रभावित हुआ है. श्री कुमार ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में शामिल नौ संघों से संबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारियों-अधिकारियों ने एकजुटता दिखायी. हड़ताल पर मो समीम, रविलाल सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, उमेश टुडू, मो फिरोज, नितेश कुमार, हेमंत टिक्का, रेशम, रवि प्रताप, यशोबंधा प्रधान, रंजीत तिवारी, डीके सिंह आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि, महीने के चौथे शनिवार और रविवार की तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले थे, पर मंगलवार को बैंक हड़ताल की वजह से बंद रहा.
लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित एमओ से शो-कॉज
पंसस की बैठक में छाया रहा उज्ज्वला योजना तहत गैस कनेक्शन में वसूली का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement