महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी : मंदिर प्रभारी
Advertisement
मैया पार्वती को विधिकरी शौखी कुंवर द्वारा होगा हरिद्रालेपन, कल बाबा बनेंगे दूल्हा
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी : मंदिर प्रभारी बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन सजग है. वुधवार को मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने मंदिर पंडा व कर्मियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श […]
बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन सजग है. वुधवार को मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने मंदिर पंडा व कर्मियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया. मंदिर के पूर्वी गेट, परिसर एवं संस्कार मंडप का निरीक्षण किया. पूर्वी गेट की तरफ से महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को बारी-बारी से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया जायेगा. शिवभक्तों को सीधे गर्भगृह द्वार तक
पंक्तिबद्ध होकर सुलभ दर्शन पूजन कराया जायेगा. ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों शिवभक्तों की भीड जुटती है. पूर्वी गेट के उपर लगे लोहे के गेट को अविलंब हटाकर गेट की साफ -सफाई कराने का निर्देश दिया गया. ताकि हाथी को मंदिर परिसर में आने जाने में सुगमता हो. मंदिर शिवगंगा उतरी गेट को बंद रखा जायेगा. मंदिर का पूर्वी गेट एवं सिंह द्वार को खुला रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement