गोपीकांदर : गोपीकांदर के खरौनी बाजार में शरारती तत्वों ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर पर्चा चिपका कर इलाके में दहशत पैदा कर दिया. जिससे लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. सादा कागज पर लाल सियाही से किसी सुधीर पाल नामक व्यक्ति को धमकी भरे शब्दों में लिखा हुआ है कि शिक्षकों को गुमराह करना बंद करो
, स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करना बंद करो सुधीर तुम्हें पारसनाथ की पहाड़ी पर ले जाकर फांसी देंगे. जानकारी के अनुसार सुधीर पाल खरौनी बाजार का ही रहने वाला है, पेशे से वह छोटा-मोटा ठेकेदार है. इसके अलावा ग्राम शिक्षा समिति का सदस्य भी है. इसकी सूचना गोपीकांदर थाना को मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खरौनी बाजार पहुंच कर पर्चा को जब्त कर थाने ले आये. थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने बताया कि किसी शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा.