निर्देश. पेयजल विभाग के साथ बैठक में मंत्री लोइस ने कह
Advertisement
मार्च से पहले पानी की समस्या का करें समाधान
निर्देश. पेयजल विभाग के साथ बैठक में मंत्री लोइस ने कह समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी सोमवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. मंत्री डाॅ मरांडी ने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मार्च से पहले शहर, गांव, आंगनबाड़ी एवं स्कूल में पानी की व्यवस्था में […]
समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी सोमवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. मंत्री डाॅ मरांडी ने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मार्च से पहले शहर, गांव, आंगनबाड़ी एवं स्कूल में पानी की व्यवस्था में सुधार लायें.
दुमका : मंत्री लोइस ने कहा कि जिन स्कूलों व आंगनबाड़ी में चापानल नहीं है. वहां पर विभागीय स्तर से प्रयास करके पानी की व्यस्था करें. गरमी आते ही लोगों का मुख्य समस्या पानी होता है. अगर हम पहले से ही इसके लिए तैयार रहेंगे तो जिले के लोगों में पानी की किल्लत नहीं होगी. डॉ मरांडी ने कहा कि पूवर्ती सरकार में कई योजना सफल नहीं हो सकी.
जिसमें पेयजल भी शामिल हैं. विभागीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग अपनी ओर से एक जांच टीम गठित कर जिस-जिस गांव में जलापूर्ति योजना नहीं पहुंची है. वहां जलापूर्ति योजनाओं को पहुंचाया जाय. जिसमें पार्टी की ओर से बीस सूत्री अध्यक्ष शामिल रहेंगे और योजना के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजने की आवश्यकता हो तो तुरंत जांच टीम के आधार पर रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाएं.डॉ मरांडी ने हिजला जलापूर्ति योजना के बारे में कहा कि हिजला का पानी बहुत ही अच्छा है. जिसका सप्लाई कुछ ही इलाकों में हो रहा है. ऐसे में विभाग को उसे जीवत कर शहर व गांव तक पानी पहुंचाने की आवश्यकता है.
जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. वहीं काठीकुंड के नारगज बालिका छात्रावास के लोग पानी की किल्लत के कारण जंगल में शौच व तलाब में नहाने के लिए विवश है. इस बाबत मंत्री डा मरांडी ने कहा कि जानकारी के अनुसार संबंधित पदाधिकारी को भेजकर पानी की व्यवस्था की जायेगी.
कुरूवा के लोगों को मिलेंगी जलापूर्ति योजना का लाभ: समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने कहा कि कई बार कुरूवा के लोग ने जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलने का शिकायत करते है. लोगों ने कहा कि शहरी जलापूर्ति गांव में होते हुए भी हमलोगों को वंचित रखा गया है. इसके संदर्भ में विभाग को शहरी जलापूर्ति योजना से कुरूवा गांव को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement