पहल. दुमका के इंडोर स्टेडियम में 16-17 फरवरी को होगा उद्योगपतियों का जुटान
Advertisement
ग्लोबल इंवेस्टर मीट से गूंजेगा दुमका
पहल. दुमका के इंडोर स्टेडियम में 16-17 फरवरी को होगा उद्योगपतियों का जुटान उद्योग से संबंधित जमीनों की सूची जारी की गयी, ताकि उद्योगपति व्यवसाय के अनुकूल चयन कर सकें जमीन रेशम, आलू चिप्स, टमाटर, सॉस, सब्जियों के उत्पाद की व्यापक संभावनाओं पर जोर दुमका : एक ओर जब 16-17 फरवरी हिजला में मांदर की […]
उद्योग से संबंधित जमीनों की सूची जारी की गयी, ताकि उद्योगपति व्यवसाय के अनुकूल चयन कर सकें जमीन
रेशम, आलू चिप्स, टमाटर, सॉस, सब्जियों के उत्पाद की व्यापक संभावनाओं पर जोर
दुमका : एक ओर जब 16-17 फरवरी हिजला में मांदर की थाप अपने चरम पर होगी, उसी समय झारखंड के विकास को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट जिसे मोमेंटम झारखंड का नाम दिया गया है उसकी धमक पूरे देश में सुनायी देगी. ये बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने चेम्बर ऑफ काॅमर्स, सहकारिता, कृषि, गव्य, पशुपालन, उद्योग आदि विभागों के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दुमका के इंडोर स्टेडियम में 16-17 फरवरी को होने वाले मोमेंटम झारखंड का सीधा प्रसारण किया जायेगा. जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में सड़क किनारे सटे वैसी जमीन जिन पर उद्योग लगाया जा सकता है कि सूची जारी की गयी है ताकि निदेशक आसानी से स्थल का चयन कर सके.
पूरे कार्यक्रम का किया जायेगा सीधा प्रसारण
उद्योगपतियों को सिंगल विंडो की मिलेगी सुविधा
दुमका में बोस आधारित उद्योग, रेशम, आलू चिप्स, टमाटर, सॉस, सब्जियों के उत्पाद आदि के क्षेत्र में व्यापक संभावना है. अगर इसे इस क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाय तो इसकी अच्छी पैदावार हो सकती है. वहीं यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. जिससे इलाके में मजदूरों का हो रहा पलायन भी रुकेगा. उद्योगपति दुमका आयेंगे उन्हें एक सिंगल विंडो से सारी सुविधाएं दी जायेंगी. वहीं उन्हें दुमका की विशिष्ट पहचान से अवगत कराया जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा देवेश कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला उद्योंग केन्द्र पदाधिकारी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement