स्वास्थ्य और बाल विकास के कार्यों की हुई समीक्षा, डीसी ने कहा
Advertisement
निष्ठा से करें काम, न मिले भ्रष्टाचार की शिकायत
स्वास्थ्य और बाल विकास के कार्यों की हुई समीक्षा, डीसी ने कहा दुमका : दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के स्वास्थ्य और बाल विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि साधनविहीन गरीब ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये कार्य संवेदनशीलता के साथ हो. उपायुक्त ने कहा कि पोषण […]
दुमका : दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के स्वास्थ्य और बाल विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि साधनविहीन गरीब ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये कार्य संवेदनशीलता के साथ हो. उपायुक्त ने कहा कि पोषण सखी का चयन हर हाल में उस गांव में रहने वाले का ही हो. शहर से जाने वाले निर्वासित ग्रामीणों का चयन ना करें. उन्होंने कहा कि जो दायित्व जिस अधिकारी को मिला है वह उसे निष्ठा से पूरा करें. भ्रष्टाचार की शिकायत ना मिले.
उपायुक्त ने गोपीकांदर काठीकुंड और रामगढ़ सहित जिला के सभी सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैम्प लगाने और वहां ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का निदेश दिया. बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन दुमका विनोद कुमार साहा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement