25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर मिले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र: शिवनारायण

दुमका : जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जीवनांक जन्म मृत्यु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी. निर्देश दिया कि आॅनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को सुगमता पूर्वक ससमय आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जाये. कार्यशाला में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विश्वनाथ झा द्वारा विस्तार पूर्वक इस […]

दुमका : जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जीवनांक जन्म मृत्यु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी. निर्देश दिया कि आॅनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को सुगमता पूर्वक ससमय आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जाये. कार्यशाला में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विश्वनाथ झा द्वारा विस्तार पूर्वक इस संदर्भ में प्रारूप 1,2,3 का विवेचन किया. वहीं कुमार गौतम द्वारा जन्म मृत्यु रजिस्टर में प्रविष्ठि को शुद्ध एवं रद करने तथा धारा 17 एवं 13 के अधीन द्वितीय प्रति निर्गत करने के विषय में प्रशिक्षण दिया गया.

सहायक प्रोग्रामर संजय कुमार पंडित द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को आन लाईन निर्गत करने के विषय में प्रशिक्षण दिया गया. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित लोगों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आनलाइन निर्गत में आनेवाले समस्याओं का समाधान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र मेहरा द्वारा किया गया. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ रामनरेश दिवाकर, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी, रामगढ़ एवं अन्य जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों आदि ने

भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें