22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 वें झारखंड दिवस की तैयारी में जुटा झामुमो

प्रमंडलभर से जुटे पार्टी के नेता बनायी रणनीति एसपीटी-सीएनटी एक्ट व स्थानीयता नीति होगा मुख्य मुद्दा निशाने पर रहेगी सरकार दुमका : फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झामुमो द्वारा आयोजित किये जाने वाले 38 वें झारखंड दिवस की जोरशोर से तैयारी शुरु कर दी गयी है. इस बार भी सभी जिलों से भारी […]

प्रमंडलभर से जुटे पार्टी के नेता

बनायी रणनीति
एसपीटी-सीएनटी एक्ट व स्थानीयता नीति होगा मुख्य मुद्दा
निशाने पर रहेगी सरकार
दुमका : फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झामुमो द्वारा आयोजित किये जाने वाले 38 वें झारखंड दिवस की जोरशोर से तैयारी शुरु कर दी गयी है. इस बार भी सभी जिलों से भारी तादाद में महिला-पुरुषों, मजूदर-किसान, नौजवानों को परंपरागत वेशभूषा व परंपरागत हथियारों के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया. सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया कि हर जिले से कम से कम 100 तमाक लेकर लोग जरुर पहुंचे, ताकि रैली में तमाक की गूंज दूर तलक जाय.
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया. उन्होंने पार्टी नेताओं को पूरे जोश-उत्साह से इसकी तैयारी करने तथा अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया, ताकि दो साल के दौरान रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों और लिये गये फैसले से जन-जन को अवगत कराया जा सके. प्रमंडलीय संयोजक सह केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि उपराजधानी दुमका को इस राजनीतिक जलसे के बावत दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. हर जिले में अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र तक तोरण द्वार बनवाये जायेंगे. बैठक को सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन एवं रविंद्र महतो, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, शशांक शेखर भोक्ता, पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्याम यादव, साहिबगंज के अध्यक्ष नुरुल हसन व सचिव पंकज मिश्रा, गोड‍्डा के जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, देवघर के जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू व सचिव नौशाद अंसारी, जामताड़ा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम तथा दुमका के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं सचिव शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष रवि यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें