दिवंगत व्यवसायी संजय के घर पहुंची कल्याण मंत्री, एसपी को दिया निर्देश
Advertisement
हाट-बाजार के दिन बढ़े संबंधित मार्ग पर गश्ती
दिवंगत व्यवसायी संजय के घर पहुंची कल्याण मंत्री, एसपी को दिया निर्देश दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी गुरुवार को शहर के नयापाड़ा में ए टीम ग्राउंड के बगल में रहने वाले स्व संजय भालोटिया के घर पहुंची तथा उनके परिजनों व आश्रितों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना प्रकट की. मंत्री […]
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी गुरुवार को शहर के नयापाड़ा में ए टीम ग्राउंड के बगल में रहने वाले स्व संजय भालोटिया के घर पहुंची तथा उनके परिजनों व आश्रितों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना प्रकट की. मंत्री ने कहा कि वे इस शोक संतप्त परिवार के सदैव साथ हैं.
उन्होंने मौके से ही एसपी प्रभात कुमार को फोन कर उन मार्गो में विशेष गश्ती कराने पर जोर दिया, जिन मार्गो पर हाट-बाजार लगा करते हैं. उन्होंने हाट के दिन व स्थल को चिन्हित कर गश्ती की ऐसी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर बल दिया, ताकि ऐसी दुखद घटना की पुनरावृति कभी न हो सके. उन्होंने पुलिस गिरफ्त से बाहर गिरोह के अन्य अपराधियों को भी अविलंब गिरफ्तार करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement