पुलिस दो गिरफ्तार कर मामले से हो रही अवगत
Advertisement
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों से नो ऑब्जेक्शन लिखित लेने के क्रम में मामला बिगड़ा
पुलिस दो गिरफ्तार कर मामले से हो रही अवगत जरमुंडी के कल्हाकुड़ गांव की घटना 120 फीट होना है सड़क का निर्माण बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत कल्हाकुड़ गांव में बुधवार को स्टेट हाइवे रोड की सर्वे के लिए सर्वेयर नीरज कुमार ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा कर रहे थे. ग्रामसभा में ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी […]
जरमुंडी के कल्हाकुड़ गांव की घटना
120 फीट होना है सड़क का निर्माण
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत कल्हाकुड़ गांव में बुधवार को स्टेट हाइवे रोड की सर्वे के लिए सर्वेयर नीरज कुमार ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा कर रहे थे. ग्रामसभा में ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी थी. नोनीहाट बगदाहा रोड का निर्माण 120 फीट होना है इसके लिए सर्वेयर गांव पहुंच कर जमीन की स्थिति से अवगत होने के लिए गांव में ग्रामसभा कर रहे थे. जंगल प्लाट संख्या 144 में ग्रामीणों का नो ऑब्जेक्शन लिखित ले रहे थे. इसी बीच कल्हाकुड़ गांव के संजय राउत, श्रवण महतो, दुलारी देवी, विभीषण राउत एवं हरि राउत ने लाठी डंडा एवं रॉड से संजीव कुमार व एक अन्य के साथ जमकर मारपीट की.
इस दौरान एक पत्रकार के साथ भी हाथापाई की. मारपीट में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने संजीव कुमार का हाथ टूट जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी संजय राउत एवं विभीषण राउत को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष कल्हाकुड़ निवासी दुलारी देवी ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि बासुकिनाथ के छोटे झा, लाली झा, संजीव झा, मुकेश झा, संजय झा एवं उज्ज्वल झा अन्य साथियों के साथ घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगा एवं अभद्र शब्द का प्रयोग किया. ये लोग प्लाट संख्या 234,144 को अपना जमाबंदी बताते हुए फर्जी ग्रामसभा के कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement