रोड जाम करते ग्रामीण.
Advertisement
बोलेरो के टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल
रोड जाम करते ग्रामीण. बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-114 ए पर सोमवार की देर शाम जमुआ गांव के समीप तेज गति में जा रहे अज्ञात बोलेरो के जोरदार धक्के में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक नेपाली राय एवं झाजी राय गरडा गांव का […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-114 ए पर सोमवार की देर शाम जमुआ गांव के समीप तेज गति में जा रहे अज्ञात बोलेरो के जोरदार धक्के में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक नेपाली राय एवं झाजी राय गरडा गांव का रहनेवाला बताया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को बाहर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद बोलेरो तेज गति में देवघर की और भागने में सफल रहा.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-बासुकिनाथ एनएच-114 ए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक मुख्य सड़क जाम रही. छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ठंड के इस मौसम में यात्रियों को परेशानी हुई. देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर चलने वाली वाहनों की गति सीमा नियंत्रित कराने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर गांव के समीप ब्रेकर लगाने की मांग की. कहा आये दिन इस मार्ग पर लगातार रोड दुर्घटनाएं हो रही है. ब्रेकर बनने से दुर्घटना की संभावना कम होगी. मुखिया महालाल सोरेन एवं एएसआइ पीपी चौबे ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया. मुख्य मार्ग पर ब्रेकर बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement